छत्तीसगढ़

सिंधी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने ली शपथ–कहा समाज कल्याण के लिए रहेगें समर्पित

संत कंवरराम पैनल के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि 11 सितम्बर 2022 रविवार को सिंधी समाज में पंचायत चुनाव हुए जिसमें संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की

सिंधी पंचायत भवन कटोरा तालाब में रविवार को शपथ ग्रहण का समारोह रखा गया।

रविवार को सिंधी पंचायत भवन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली।
जिसमें मुख्य रुप से निर्वाचन अधिकारी एम आर मोटवानी और बबला होतवानी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

इस शपथ ग्रहण समारोह में सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गोपाल सुंदरानी व समाजसेवी उपस्थित हुए।
अध्यक्ष राजकुमार अप्पू वाडिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पंजवानी, कोषाध्यक्ष महेश लहरवानी, सचिव इंदू गोधवानी, सह सचिव जस्सू राहूजा इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेकर सिंधी पंचायत भवन और सिंधी समाज के हित के लिए कार्य करने की शपथ ली इसी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी दरबार प्रमुख जमनादास उदासी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इसी कड़ी में पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल सुंदरानी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
शपथ ग्रहण सम्मान समारोह के बाद पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर चंदनानी, राजकुमार वासवानी, कैलाश राजपूत, हीरा मखीजा इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान व स्वागत किया गया।

संत कंवरराम पैनल ने सभी पदाधिकारीयों ने वरिष्ट समाजसेवीयो अपने समर्थकों और मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब ने निगरानी कमेटी का गठन किया है।
इस निगरानी कमेटी की तैयारी व रूपरेखा विशेष रूप से सिंधी पंचायत के पर्व कोषाध्यक्ष राजू वासवानी ने की है।

इस निगरानी कमेटी में मुख्य रूप से कैलाश राजपूत–पूर्व सचिव, डॉ.गोपाल चावला–पूर्व अध्यक्ष, तेज कुमार बजाज–पूर्व सचिव, मनोहर चंदनानी–पूर्व उपाध्यक्ष, और इस बार मीडिया प्रभारी व युवा साथी विक्की पंजवानी को भी शामिल किया गया है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में पूरा सिंधी समाज उपस्थित हुआ इस समारोह में युवाओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखा गया इस समारोह में शामिल पूर्व पार्षद श्याम चावला, नरेश लहरवानी, संदीप बजाज, रितेश जैसवानी, कमल जयसिंघानी, श्याम नानवानी, अनिल तोलवानी, सुशील छाबड़ा, सुरेशी दादवानी, विक्की पंजवानी, रवि पंजवानी, अब्बू डोडवानी, किशोर शिवानी, राजू जयपाल, जयराम संभवानी, घनश्याम कृष्णानी, सुरेश टहल्यानी, गोल्डी वाधवानी, दीपक शिवदासानी, विजय नानवानी, विनोद राघवानी, हरीश साधवानी, दीपक मोरयानी, कमल आहूजा, गुलाब सिहानी, दिनेश मोटवानी, सोनू नरवानी, नवीन होतवानी, निलेश मोटवानी नीलेश पंजवानी, रीतेश पंजवानी, धर्मू रुपरेला, महेन्द्र रुपरेला, संतोष अमलानी, लक्ष्मण चैनानी आदि पूज्य पंचगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button