सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग शुरू बीएड डिग्री वाले नाराज राज्य सरकार से काउंसिलिंग पर रोक लगाने की मांग

छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 23 अगस्त से शुरू हो गई। लेकिन बीएड डिग्री वालों को इस काउंसिलिंग से अलग रखा गया है। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजधानी के प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता मे अपनी समस्या बताते हुए राज्य सरकार से तत्काल काउंसिलिंग पर रोक लगाने की मांग की। मीड़िया से चर्चा के दौरान अभ्यर्थी विकास मिश्रा ने बताया कि डीपीआई ने एक आदेश निकाला है, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सहायक शिक्षक की काउंसलिंग से बीएड डिग्री धारियों को अलग कर दिया गया है। जबकि इस मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चल रही है, जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार से अपात्र नहीं पाया गया है और ना ही हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई फैसला सुनाया है।कैंडिडेट्स के मुताबिक डीपीआई ने हजारों की संख्या में बीएड डिग्री धारकों को काउंसलिंग से अलग कर दिया। जिससे वे काफी नाराज हैं।