छत्तीसगढ़

Balrampur Breaking : फांसी पर लटका मिला युवक की लाश:10 दिन से लापता था, जंगल में पेड़ से लटका था शव….

फांसी पर लटका मिला मोहित। दस दिन पहले से था लापता। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मडीहा निवासी लापता हो गया था जिसकी सूचना बसंतपुर पुलिस थाने में रें परिजनों ने दर्ज कराया था आज दिनांक को मुखबिर के सूचना पर घटनास्थल पहुंची बसंतपुर थाने की टीम जहां मोहित कन्नौजिया पिता जमुना कनौजिया निवासी करम करमदीह बा का रहने वाला था जो बीते संडे को डिंडो बाजार गया हुआ था जहां से लगभग रात्रि 8:00 बजे अपने ग्राम कर्मदीहा में वापस आ गया था परंतु वहीं से मोहित लापता हो गया जिसकी डेथ बॉडी एरिया नदी के किनारे बरगद के पेड़ पर गमचे को फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ था जिसके सर के बाल झड़ चुके थे चेहरे में कोई पहचान नहीं थी कुल मिलाकर को लाश सड़ चुकी थी जिसकी बदबू दूर तक जा रही थी घटनास्थल पर पहुंच बसंतपुर पुलिस सारी औपचारिकता निभाते हुए 10 दिन पूर्व लापता मोहित के 100 के रूप में होना पाया गया मोहित के परिवार से पत्नी माता तथा भारी मात्रा में कर्मदीह वह प्रेम नगर बसंतपुर के आदमियों की भीड़ लग गई मृतक के घर वालों ने मोहित को पहचान रोने लगे तथा मोहित होना स्वीकार किया तत्पश्चात डेथ बॉडी को पेड़ से नीचे उत की रार कर पीएम करा कर लाश को परिजनों को सौंप दिया घटनास्थल पर बसंतपुर पुलिस थाने के थाना प्रभारी श्रीमान इस संबंध में घर वालों नेसोनी जी प्रधान आरक्षक पंकज सिंह पोर्ते जी आरक्षक मारकंडे तथा वार्डफ नगर पुलिस के आल्हा अधिकारी मौजूद थे एवं सैकड़ो के तादाद में स्थानीय लोग मौजूद थे वही इस मामले को घर वालों ने आत्महत्या किया जाना स्वीकार नहीं कर रहा है खैर इस बात की पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूर्ण रूप से की जावेगी सूक्ष्मता से जांच कर रही पुलिस को क्याअहम सुराग मिल सकती हैपर अब देखने वाली बात यह होगी की जांच करने मैं जूटी पुलिस को क्या अहम सुराग मिलेगी। बसंतपुर से मीडिया रिपोर्टर द�

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button