छत्तीसगढ़

सिंधी पंचायत चुनाव मे संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशीयों ने एकतरफा जीत हासिल की।

इस पंचायत चुनाव में दो पैनल संत कंवरराम पैनल और जय झूलेलाल पैनल है दोनो पैनल में कांटे की टक्कर है।

………..पद……….
अध्यक्ष– राजकुमार ( अप्पू ) वाडिया और अनिल होतवानी ( बरदाने वाले )

उपाध्यक्ष– राजकुमार पंजवानी और राजू फागवानी

सचिव– इंदू गोधवानी और सन्नी जैसवानी

कोषाध्यक्ष– महेश लहरवानी और शंकर नागवानी
सह सचिव– जस्सू राहुजा और बृजलाल दयानी

संत कंवरराम पैनल के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि 11 सितम्बर 2022 रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ उसके पश्चात मतगणना शुरू की गई।

जिसमें चुनाव अधिकारियों मे सर्वप्रथम एम. आर. मोटवानी, बबला होटवानी, दिलीप केवलानी द्वारा मतगणना शुरू की गई इस सिंधी पंचायत चुनाव में 592 मतदाता है जिसमें 546 मत मतदाताओं ने अपनी पसंद के प्रत्याशियो को अपना बहुमूल्य वोट देकर उम्मीद्वार प्रत्याशियो से उम्मीद जताई है कि जीतने वाले प्रत्याशी सिंधी पंचायत और सिंधी समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाए।

चुनाव अधिकारी एम. आर. मोटवानी, बबला होतवानी, और दिलीप केवलानी ने मतों की गिनती 16 राउंड में की।

अध्यक्ष पद के राउंड हुऐ जिसमें राजकुमार ( अप्पू ) वाडिया को 301 वोट और अनिल होतवानी को 232 वोट मिले है।
संत कंवरराम पैनल से राजकुमार ( अप्पू ) वाडिया ने 69 मतों से जीत हासिल की।
19 वोट निरस्त कर दिए गए।

उपाध्यक्ष पद के राउंड हुऐ जिसमें राजकुमार पंजवानी को 317 वोट मिले और राजू फागवानी को 202 वोट मिले है।
संत कंवरराम पैनल से राजकुमार पंजवानी ने 115 वोटों से जीत हासिल की।
23 वोट निरस्त कर दिए गए।

कोषाध्यक्ष पद के राउंड हुऐ जिसमें महेश लहरवानी ( बाला ) को 265 वोट मिले और शंकर नागवानी को 256 वोट मिले है।
संत कंवरराम पैनल के महेश लहरवानी ( बाला ) ने जीत हासिल की।
जिसमे 21 वोट निरस्त कर दिए गए।

सचिव पद के राउंड हुऐ जिसमें इंदू गोधवानी को 346 वोट मिले और सन्नी जैसवानी को 178 वोट मिले है।
संत कंवरराम पैनल के इंदू गोधवानी ने जीत हासिल की।
22 वोट निरस्त कर दिए गए।

सह सचिव पद के राउंड हुऐ जिसमें जस्सू राहुजा को 312 वोट मिले और बृजलाल दयानी को 205 वोट मिले जिसमे 26 वोट निरस्त कर दिए गए।
संत कंवरराम पैनल के जस्सू राहुजा ने जीत हासिल की।

पूज्य सिंधी पंचायत चुनाव में संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियो ने शानदार रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है।

संत कंवरराम पैनल ने सभी प्रत्याशियो ने अपने समर्थकों और मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब ने निगरानी कमेटी का गठन किया है।
इस निगरानी कमेटी की तैयारी व रूपरेखा विशेष रूप से सिंधी पंचायत के पर्व कोषाध्यक्ष राजू वासवानी ने की है।

इस निगरानी कमेटी में मुख्य रूप से कैलाश राजपूत–पूर्व सचिव, डॉ.गोपाल चावला–पूर्व अध्यक्ष, तेज कुमार बजाज–पूर्व सचिव, मनोहर चंदनानी–पूर्व उपाध्यक्ष, और इस बार मीडिया प्रभारी व युवा साथी विक्की पंजवानी को भी शामिल किया गया है।

पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व पंचागणों ने संत कंवरराम पैनल के सभी विजेता प्रताशियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ चुनाव अधिकारी एम.आर. मोटवानी, बबला होतवानी एवँ दिलीप केवलानी ने भी सभी विजयी प्रत्याशियो को बधाई दी।

सभी मतदाताओं ने चुनाव अधिकारीयो को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए
धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

कटोरा तालाब सिंधी पंचायत चुनाव में पूज्य सिंधी पंचायत के पूज्य पंचगणों और और दोनों पैनलों के अध्यक्ष ( मुखी ) दावेदारों ने 592 सदस्यों की सूची को सर्वसम्मति से मंजूर किय था।
इस चुनाव में 92% मतादान हुआ जिसने 546 मतदाताओं ने अपना वोट डालकर

🙏🙏🙏
*पूज्य सिन्धी पंचायत*
संत कंवरराम नगर
कटोरा तालाब
रायपुर (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button