मठ मंदिरों में संतो और महंतों को दिया गया शिव महापुराण का निमंत्रण… देवांगन
रायपुर के प्रसिद्ध मठ मंदिरों में दिया गया शिव महापुराण का निमंत्रण.... देवांगन

सेजबहार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के लिए रायपुर के प्रसिद्ध मठ और मंदिरों के संत और महंतो को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को श्री शिव महापुराण आयोजन समिति के आयोजकों ने दूधाधारी मठ के महंत के साथ ही जगन्नाथ मंदिर और अन्य कई मंदिरों में जाकर वहां के महंत और संतों को कथा में आने के लिए आमंत्रित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के आयोजक कमल देवांगन, हेमंत देवांगन, लक्ष्मी नारायण देवांगन और देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर के मैथ और मंदिरों के महंत और संतों को आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि श्री शिव महापुराण के कार्यक्रम को कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में निमंत्रण के लिए कोई छूट ना और संत और महंतों का आशीर्वाद कथा स्थल में भक्तों को मिल सके आयोजन समिति के पदाधिकारीयो को मिल सके इसके लिए आयोजन समिति के द्वारा मठ और मंदिरों के संत और महंतों को श्री शिव महापुराण में आने के लिए निमंत्रण दिया गया।
“” जिन पर संतों की कृपा हो उनका कार्य स्वयं भगवान करते हैं””
आयोजन समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संतो और महंतो का आशीर्वाद जिन्हें मिले उन पर स्वयं भगवान की कृपा हो जाती है। प्राचीन समय में भगवान रामचंद्र और भगवान कृष्ण भी जब जन्म लेकर आए थे तो उन पर भी संतों की कृपा थी संतों का आशीर्वाद था और संतों के आशीर्वाद से भगवान राम और कृष्णा ने अपना पूरा कार्य सफल किया था। उसी के अनुरूप आज भी मनुष्यो पर संतों और महंतों की कृपा होनी बहुत जरूरी है इसलिए श्री शिव महापुराण जैसे बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संत और महंत के पास जाकर आशीर्वाद लेकर उनसे आग्रह किया गया है कि वह भी कार्यक्रम को सफल बनाने और आशीर्वाद प्रदान के लिए कार्यक्रम स्थल पर जरूर पहुंचे। मठ मंदिरों में निमंत्रण के दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक कमल देवांगन देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन और समाज के सदस्य भीखम देवांगन मौजूद रहे।
धन्यवाद
आर.के. शुक्ला
सदस्य, श्री शिव महापुराण आयोजन समिति
700383075