लायंस क्लब शिखर ने शहर से लेकर गांव तक दिया ध्यान
क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे शहर के दिग्गज

रायपुर। लायंस क्लब रायपुर शिखर ने शहर से लेकर गांव तक के उन तमाम लोगों का ध्यान रखा जिन्हें सहायता की जरूरत थी। क्लब आज भी जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। क्लब का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को वृंदावन हाल सिविल लाइन में हुआ जहां शहर के दिग्गज मौजूद थे। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि लायंस क्लब रायपुर शिखर के कार्य बहुत ज्यादा सराहनीय हैं। इस क्लब ने गांवों के लोगों की, किसानों को सहायता पहुंचाई। पोस्टमैन का स्वागत किया जिन्हें आज भी सर्वाधिक सम्मान दिए जाने की जरूरत है। चलें गांव की ओर प्रोजेक्ट ने क्लब के सदस्यों को गांव में सेवा करने का अवसर मिला।
क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सरोज पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष क्लब की नई टीम का गठन किया जाता है। इस गरिमामय आयोजन में इस वर्ष अध्यक्ष लायन उषा शर्मा सचिव, लॉयन कंचन पुसदकर, कोषाध्यक्ष लॉयन लक्ष्मी गुप्ता, पृथम उपाध्याय, राधा वर्मा द्वितीय उपाध्यक्ष, पम्मी रोकडीया तृतीय उपाध्यक्ष, शैली दुबे सहसचिव, मंजू सरागवी सहित संचालक मंडल के समस्त पदाधिकारियों को रीजन चेयरमैन लॉयन जी आर वाधवानी ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के गर्वनर विजय अग्रवाल एवं प्रथम वाइस गर्वनर रिपुदमन पुसरी, ज़ोन चेयरमैन आशा बारेवार, बिलासपुर सें पास्ट गर्वनर प्रीतपाल बॉली की उपस्थिति रही। उन्होंने शिखर क्लब की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिखर क्लब की कार्य शैली एवं सेवा कार्य का एक सशक्त उदाहरण है। शहर से लेकर गॉव तक एक अनवरत कार्य करने वाला शिखर डिस्ट्रिक्ट एंव शहर में अपनी विशिष्ट पहचान के कारण जाना जाता है। अपने ध्येय वाक्य को सार्थक करता शिखर “पग पग पर सेवा का अनुबंध हूं, हॉ मैं शिखर हूं“, प्रत्येक सदस्य की भावाभिव्यक्ति है। कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्लबों से आये गणमान्य व्यक्तियों से भरा था। मंच संचालक चार्टर सचिव चंद्रकांता ओसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष डा. सुष्मिता सेन गुप्ता, लॉयन रेणु गुप्ता, मीनाक्षी भार्गव, ग्रेटर चेयरमैन प्रभा मंथा, मीता चतवानी, लक्ष्मी बुरड, जयंती शर्मा, आरती पाण्डेय, सोनाली शर्मा सहित क्लब की सभी सदस्य उपस्थित रही। कार्यक्रम उपरांत स्मृति चिन्ह के साथ पर्यावरण संरक्षण के तहत आये हुए समस्त अतिथियों को औषधि पौधे भेंट किए गये।