राष्ट्रीय

महाकुंभ को लेकर योगी के नाम ज्ञापन – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन वाहनों का टेक्स फ़्री हो

संतो के ऊपर रील बनाने पर लगे प्रतिबंध - तामेश तिवारी

दुर्ग छत्तीसगढ़ – ज्ञात हो कि 13 जनवरी से महाकुंभ प्रारंभ है जो महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक चलेगा । महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा विशाल व आस्था का केंद्र का मेला है इस विशाल व पवित्र महाकुंभ में कुछ व्यक्तियों के द्वरा धर्म का मजाक उड़ाते हुवे रील वीडियो बनाते हुवे अनेको साधु संतों का मजाक उड़ाते हुवे रील आदि बनाया जा रहा है , सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वालो के ऊपर कढ़ी कार्यवाही के लिये हिन्दू शक्ति सेवा संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे महाकुंभ में साधु सन्यासियों को उकसा कर क्रोध दिला कर मजाक उड़ाते हुवे वीडियो रील आदि बनाने पर कठोर कार्यवाही व उस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है व साथ ही बॉर्डर पर टैक्स व एंट्री के नाम पर पुलिस वालों की अवैध वसूली के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई है महाकुंभ के लिए सभी वाहनों को टैक्स फ्री करने की मांग की गई है और साथ ही बुजुर्ग व बच्चों के लिये प्रयागराज वाहन पार्किंग से संगम स्नान तक स्पेशल कॉरिडोर की मांग की गई है।
संगठन के संस्थापक तामेश ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि महाकुम्भ में कुछ शरारती तत्तवों द्वरा जिसमे कुछ न्यूज चैनल वाले व यूटूबर भी शामिल है जो संतो को उकसा कर उन्हें क्रोध दिला कर उनका गलत तस्वीर निकाल कर वीडियो रील आदि बना कर हिन्दू धर्म को अपमानित करने की कोशिश कर रहे है ऐसे लोगो पर सरकार को तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है , साथ ही दूसरे राज्यो से आ रहे दर्शनार्थियों से वाहनों से बॉर्डर पर पुलिस वालों के द्वरा rto चैकिंग व एंट्री के नाम डरा धमका कर पैसा वसूली किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन को चाहिए कि कठोर कार्यवाही करे व साथ ही अन्य राज्यो से आ रहे वाहनों को टैक्स फ्री किया जाए।
तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में पार्किंग से लेकर संगम स्नान की दूरी लगभग 10 km है आने जाने पर यह 20 km हो जाता है बच्चों और बुजुर्गों के लिये यही दूरी बहुत ज्यादा होती है संगठन के द्वरा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम विज्ञप्ति के माध्यम से निवेदन किया गया है कि प्रयागराज महाकुंभ में वाहन पार्किंग से लेकर संगम स्नान तक बच्चों व बुजुर्गों की आने जाने की वाहन की सुविधा उपलब्ध कराया जाए , व रील वीडियो बनाने वालों पर कार्यवाही की जाए व साथ ही बॉर्डर की अवैध वसूली पर रोक लगाने की बात कही गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button