छत्तीसगढ़

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

10 साल से रहवासी कर रहे थे सड़क कि मांग:

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने अपने मदर टेरेसा वार्ड के अंतर्गत श्याम नगर गली नं-2 में लगभग 17 लाख रूपये कि लागत से बनने जा रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

लगभग 10 वर्षों से यहां के रहवासी सड़क कि मांग करते आए हैं। पार्षद अजीत कुकरेजा ने स्थानीय निवासियों कि मांग को समझते हुए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया। और तय समय-सीमा कि भीतर श्रेष्ठ गुणवता के साथ सड़क निर्माण होने कि बात कहीं।

पार्षद अजीत कुकरेजा ने बताया की मदर टेरेसा वार्ड शहर का एक लौता वार्ड है जहा सड़क के साथ अंडर ग्राउंड नाली बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक लगभग 70 प्रतिशत नाली अंडर ग्राउंड हो चुकी है और साल के अंत तक ये 100 प्रतिशत हो जाएगी।

उक्त भुमिपूजन में वार्ड अध्यक्ष राजू यादव जी, त्रिलोचन काले जी, महेश चंदनानी जी, कमलाकांत पाण्डेय जी, पवन वलयानी जी, बोधमराम साहू जी, निलेश साह जी, नरेश रवतानी जी, हरजीत सिंह काला जी, सुजीत सिंग, युवराज मरकाम एवं निगम अधिकारी व अन्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button