छत्तीसगढ़

सिन्धी समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से उदय शदाणी को बीजेपी से अपना प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।

उत्तर विधानसभा से सिन्धी समाज के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलकर उदय शदाणी को उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।
सिन्धी समाज ने डॉ. रमन सिंह को बताया कि उत्तर विधानसभा के उम्मीद्वार के लिए उदय शदाणी समाज की पहली पसंद है। साथ ही उदय शदाणी विश्वहिंदू परिषद से भी जुड़े हुए हैं।
इस प्रतिनिधि मंडल में आसुदाराम वाधवानी, अमर पारवानी, भरत बजाज, ललित जैसिंघ, उदय शदाणी, नन्दलाल साहित्य, अमित जीवन व अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

उदय शदाणी ने दावेदारी से पीछे लिऐ कदम इस ख़बर का खण्डन करते हुए समर्थको में नाराजगी।
उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अन्य दावेदारों के साथ ही उदय शदाणी युवा पीढ़ी की पहली पसंद है।
साथ ही साथ सभी वर्ग के लोगो को ऐसे ही युवा, मिलनसार सेवाभाव से सेवाकार्य करने वाले ऊर्जावान उदय शदाणी को लोगों का और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
BJP से दावेदारी करने वाले अन्य लोगों को उदय शदाणी की लोकप्रियता का एहसास होते ही किसी समाचार पत्र में ये ख़बर प्रकाशित करवाई गई कि उदय शदाणी ने अपनी दावेदारी से पीछे लिऐ कदम।
इस झूठी ख़बर से उदय शदाणी के समर्थको और समाज के लोगों ने इस ख़बर का खण्डन करते हुए कहा जिस समाचार पत्र में यह ख़बर प्रकाशित हुई है उस दैनिक समाचार पत्र पर नाराज़गी जताई है।
क्योंकि समर्थको ने कहा कि इस तरह कि कोई बात नही है हम सभी सनातन धर्म और सिन्धी समाज के लोग उदय शदाणी की दावेदारी में पीछे नहीं हटेंगे और यही प्रयास है कि भारतीय जनता पार्टी भी उदय शदाणी को अपना प्रत्याशी घोषित करें और सभी समर्थक और सिन्धी समाज उन्हे जीता कर लाए।

*BJP अगर उदय शदाणी को अपना प्रत्याशी घोषित करेंगी तो
सिंधी समाज से कई वरिष्ठ लोग उदय शदाणी के समर्थन में हैं।
सिंधी समाज के साथ ही युवा वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ है।
भारतीय जनता पार्टी भी इस बार सिन्धी समाज से किसी युवा वर्ग को ही अपना प्रत्याश बनायेगी।

सिन्धी समाज और शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश सन्त युधिष्ठिर लाल जी भी सनातन धर्म के प्रति जागरूक रहते है और शदाणी दरबार पीढ़ी दर पीढ़ी कई वर्षो से सिन्धी समाज के साथ साथ सनातन धर्म से जुड़े हर वर्ग के लिए मानव सेवा का कार्य किया है।
धर्मगुरू के सुपुत्र उदय शदाणी को भी बचपन से ही निःस्वर्थ सेवाभाव से जुड़कर सेवाकार्य करना विरासत में मिला है।
भारतीय जनता पार्टी सिन्धी समाज और युवा वर्ग से उदय शदाणी को उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर पूरा भरोसा कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button