शांतिनिकेतन महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव”उमंग-उल्लास 2023″


इस आयोजन में महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री मुकेश गुप्ता, डायरेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता,महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्री बंशीलाल सुर्गे, वाइस प्रिंसिपल श्री अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के बीएससी, बीसीए, बीकॉम, पीजीडीसीए, डीसीए , एम एस सी, की कक्षाओं के विद्यार्थि प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं सभी खेलों का भरपूर आनंद लिया।
वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-उल्लास 2023 के दूसरे दिन व्यंजन,सलाद, वाद विवाद, तात्कालिक भाषण, वालीबॉल, प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सलाद सजाओ प्रतियोगिता में गर्ल्स एवम बॉयज दोनो ने पार्टिसिपेट किया। गाजर, चुकंदर, प्याज, टमाटर, खीरा, शलजम, मूली के उपयोग से फ्लावर, डॉल, मयूर इत्यादि के शेप में जजेस के सामने पेश किया। वहीं व्यंजन प्रतियोगिता के अंतर्गत बेसन के बने हुए नमकीन व मीठा व्यंजन की थीम पर विद्यार्थियों ने बेसन से इडली, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, पकोड़े, आलू व बेसन के पकोड़े, बेसन के गट्टे की सब्जी, बेसन से केक, खमन ढोकला, चीला, इत्यादि व्यंजन बनाकर जजेस के सामने पेश किया। व्यंजन की खुशबू से सारा कैंपस महक रहा था।
वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-उल्लास 2023 के दूसरे दिन दिनांक 14 जनवरी 2023 को बैडमिंटन (गर्ल्स), व्यंजन, सलाद सज्जा, वॉलीबॉल, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजेताओं के नाम बैडमिंटन में गर्ल्स में आरती प्रथम तथा ऋतु पात्रे द्वितीय स्थान पर रहे। व्यंजन प्रतियोगिता में बॉयस में रूद्राणी प्रथम स्थान पर और हर्षिता व दिव्या देवांगन द्वितीय स्थान पर रही। सलाद सज्जा प्रतियोगिता में भोजलता साहू प्रथम और इबादत द्वितीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में सुजाता प्रथम स्थान पर तथा भोजलता साहू द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंकज नायक और टीम पर प्रथम स्थान पर रहे। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भावना प्रथम स्थान पर और भोजलता साहू तथा पंकज नायक द्वितीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में पंकज नायक, भावना, दानिश प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. रागिनी पठारी ने की और डिसिप्लिन इंचार्ज प्रो. अनिरुद्ध तिवारी व प्रो. मुकेश भांगला रहे।
खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय समस्त स्टाफ प्रोफेसर रागिनी ,डा. अल्का मिश्रा, प्रो. उपमा सोनवानी, प्रो. गायत्री साहू, प्रो. प्रदीप घोष, प्रो. लोभना धुर्वे, प्रो. मानसी सिन्हा, प्रो. शबनम बनो, प्रो. सुरभि, कार्यालय प्रभारी श्रीमती नंदनी शर्मा, एवं पूजा उपस्थित रहे और खेल महोत्सव को सफल बनाया।