छत्तीसगढ़ी फिल्म जवानी जिंदाबाद का महुर्त आज CG फिल्म पर उड़ीसा से अभिनेत्री बॉलीवुड से भी कलाकारों का चयन

छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही के निर्माता गंगासागर पंडा एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता के मनोरंजन के लिए, जल्द ही जवानी जिंदाबाद फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है। राधेश्याम प्रोडक्शन कृत निर्माता राधेश्याम चौधरी द्वारा निर्मित हंसी मजाक के साथ जवानों को संदेश देता फिल्म जवानी जिंदाबाद का महुर्त आज किया गया।
जवानी जिंदाबाद फिल्म के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से भी कुछ बड़े और बेहतरीन कलाकारों का चयन किया गया हैं। इसी कड़ी में उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध हीरोइन “सुमन पटनायक” जवानी जिंदाबाद फिल्म से जुड़ गईं है, और अब इस फिल्म के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।
आपको बता दे कि सुमन पटनायक उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की बेहद चर्चित हीरोइन है, इन्होंने उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ी फिल्मों में हीरोइन के तौर पर लीड रोल निभाया है, और अब यह जवानी जिंदाबाद फिल्म से छत्तीसगढ़ के दर्शकों पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरेंगी।