जेसीआई वीक का JAITHRA के वामोत्सव सेकंड डे पर , जल संरक्षण का संदेश दिया

कर लो अपने मन में निश्चय
करना है जल का संचय
जल संरक्षण है वामा का सपना
ताकि खुशहाल बने भारत अपना
जल संरक्षण है एक संकल्प
नहीं है इसका कोई दूसरा विकल्प
जल संरक्षण को अपनाना
हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना
जनहित में यह सूचना जारी
जल संरक्षण की करो तैयारी
जी हां दोस्तों, इस कविता के माध्यम से , जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल संस्था की अध्यक्ष जे सी शिखा गोलछा जल संरक्षण की मुहिम को रायपुर शहर की जनता को इस कविता के माध्यम से अपनी बातें , बताना और समझाना चाह रही है l
“बिन पानी सब सुन “पानी की आवश्यकता कल भी थी आज भी है और कल भी रहेगी इसलिए बहुत सोच समझ कर पानी का उपयोग करें क्योंकि हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो इसे व्यर्थ बहानेऔर बर्बाद करने का भी हक हमें नहीं है ।पानी कल,आज और कल यह मुहिम जे सी आई ही रायपुर वामा कैपिटल की जल संरक्षण की नेक और पवित्र, सोच को ले कर शासकीय हाई स्कूल पुरेना में, वॉटर प्यूरीफायर मशीन लगवाया गया ताकि वहां के विद्यार्थी, स्टाफ ,बच्चे शुद्ध पेयजल का उपयोग कर सकें साथ ही उसे स्कूल के सभी बच्चों को भी जागरूक किया गया कि जल की आवश्यकता आज भी है कल भी है और कल भी रहेगी तो पानी को व्यर्थ ना बहन उसकी एक-एक बूंद का उपयोग करें, इसके अलावा वहां के बच्चों को यह भी समझाया गया कि आप अपने स्कूल में पेड़ पौधे लगाए इससे पानी नीचे जा रहे जल स्तर की बढ़ती हुई समस्या का भी निदान होगा और जल संरक्षण की ओर एक प्रयास होगा ।
इसके अलावा रायपुर शहर में जहां पर भी नल लगा हुआ है और ऐसी जगह जहां पर सिंटेक्स, पानी की टंकी लगी हुई, हैंड पंप लगे हुए हैं , वहां जल बचाओ कल बचाओ का स्टिकर लगाकर आसपास की जनता को जागरूक किया गया की नल से पानी को व्यर्थ ना बहाए। 1100 इस नंबर पर कॉल करके नगर निगम के द्वारा नल की टोटी लगवाने की मुहिम से जुड़े इससे बहुत सा पानी नाली में जाने से बचा जाएगाऔर एक रैली भी निकल गई जल संरक्षण से संबंधित अनेक प्रकार की शक्तियां लेकर जैसे जल बचाओ कल बचाओ
जल ही जीवन है
इस प्रोग्राम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रीना सिंह पोद्दार एवं प्रोग्राम डायरेक्टर पायल राव प्रोग्राम को डायरेक्ट दिव्या जैन है इसके अलावा वामा सदस्यों ने भी भरपूर साथ दिया