परीक्षा फॉर्म की तिथि आगे बढ़ाने NSUI ने दिया कुलसचिव को ज्ञापन

पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में परीक्षा फ़ार्म भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है जिसके बाद भी कई छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाया है जिसके चलते उन्हें दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है ! जिसके चलते आज NSUI द्वारा विश्विद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की माँग की गई है ! ज्ञापन के माध्यम से कुलसचिव को छात्रों को आ रही समस्याओं से NSUI छात्रनेताओं ने अवगत कराया और छात्रहित में परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग की गई है जिसके बाद कुलसचिव ने छात्रनेताओं को विश्वास दिलाया है कि परीक्षा फॉर्म की तिथि को ज्ञापन अनुसार 7 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा और छत्रहित में निर्णय लिया जाएगा !
ज्ञापन देने में रायपुर ज़िले के छात्रनेता वैभव मुजेवार , अंकित शर्मा , आलोक सिंह , अनिकेत समस्त अन्य कार्यकर्ता शामिल थे !