छत्तीसगढ़

टाटा- एस में छिपाकर ले जा रहे थे 20 पेटी गोवा की शराब, देवरी पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पकड़ा,

बालोद। देवरी पुलिस ने अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एक लाख रुपए से ज्यादा की अंग्रेजी गोवा की शराब बरामद की गई है। जिसे आरोपी द्वारा बंद टाटा एस गाड़ी में भरकर ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान मामला पकड़ाया। जिसमें 20 पेटी अंग्रेजी गोवा की शराब भरी थी। प्रत्येक पेटी में 50-50 पव्वा शराब थी। थाना प्रभारी देवरी अरूण नेताम के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया था। मामला 16 अक्टूबर का है। थाना देवरी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला कि वाहन टाटा एस क्रमांक सीजी 04 एच. एन. 1364 का चालक अपने वाहन में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते हुये राजनांदगांव की ओर से आ रहा है। सूचना पर गवाहो को तलब कर मुस्तैदी से सर्तकता पूर्वक नाकाबंदी किया गया। कुछ समय पश्चात वाहन टाटा एस क्रमांक सीजी 04 एच.एन. 1364 का चालक अपने वाहन को राजनांदगांव की ओर से चलाते हुए आया। जिसे रोककर मुखबीर से मिला सूचना बताकर तलाशी लेने हेतु सहमति लेने पर तलाशी लेवाने में सहमत हुआ। तलाशी प्रक्रिया के दौरान उक्त वाहन टाटा एस कमांक सीजी 04 एच.एन. 1364 के बंद बाडी में 20 पेटी गोवा अंग्रेजी विस्की शराब, प्रत्येक पेटी में 50 पौवा भरा हुआ व प्रत्येक पौवा में 180 एम. एम. शराब भरा हुआ जुमला 180 ब्लक लीटर कीमती 107000 / रू० मिला। जिसे गवाहो के समक्ष बरामद कर शराब एवं वाहन टाटा एस क्रमांक सीजी 04 एच. एन. 1364 कीमती 200000 / रू० जुमला कीमती 307000 / रू० को जप्ती कार्यवाही किया जाकर आरोपी सुरजीत सिंह पिता सरदार अमरजीत सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी फरीद नगर, दुर्गा मंदिर के पास सुपेला, थाना सुपेला, जिला दुर्ग (छ०ग०) को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना देवरी आरोपी के विरूद्ध अपक0 199 / 2022 धारा 34 ( 2 ), 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। जहां से उसे जेल दाखिल किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अरूण नेताम, प्र.आर. 1622 युगल किशोर, 1373 रामप्रसाद गजबिहे, आर. 1008 अजय सिन्हा, 176 किशन पटेल, 336 विनोद कुमार, 254 सुरेश पाटले, 469 टिकेश्वर डहरिया की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button