वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सुखीजा का जन्मदिन मनाया गया।

छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के वरिष्ठतम पदाधिकारी सुरेश सुखीजा का जन्मदिन आज 5 दिसम्बर को बडे ही हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ सिन्धी अकादमी के पंजाबी कालोनी स्थित कार्यालय में अकादमी अध्यक्ष राम गिडलानी के मुख्य आतिथ्य एवँ पूज्य पंचायत सिन्धी समाज धमतरी के अध्यक्ष मुखी महेश रोहरा के विशिष्ट आतिथ्य में केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर संत कंवरराम नगर कटोरा-तालाब पूज्य सिन्धी पंचायत द्वारा सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, सदस्य द्वय श्री अमर परचानी, राधा राजपाल, पूज्य पंचायत सिन्धी समाज धमतरी के अध्यक्ष मुखी महेश रोहरा जी सहित सुरेश सुखीजा का पारंपरिक रुप से शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही पूज्य पंचायत सिन्धी समाज धमतरी की ओर से मुखी महेश रोहरा द्वारा सुरेश सुखीजा को शॉल पहनाकर एवँँ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में संत कंवरराम पूज्य सिन्धी पंचायत, संत कंवरराम नगर, कटोरा-तालाब के अध्यक्ष मुखी अप्पू वाडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पंजवानी, सचिव इन्दू गोधवानी, कोषाध्यक्ष महेश लहरवानी (बाला), सह-सचिव जस्सू राहूजा,रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य बबला होतवानी, वरिष्ठ नाट्यकार जयप्रकाश मसंद, कैलाश राजपूत, कमल जयसिंघानी, मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी, नरेश लहरवानी, राजू वासवानी, सुरेश टहल्यानी इत्यादि गणमान्य समाजसेवी उपस्थित थे।