राजधानी में 2 दिवसीय “समर पॉप अप” प्रदर्शनी,एक ही छत के नीचे रायपुरवासियो को मिल रहे कपड़े–ज्वैलरी–होम डेकोर,हर्बल प्रोडक्ट सहित अनेक वस्तुएं

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को समर पॉप अप प्रदर्शनी का आयोजन मरीन ड्राइव स्थित स्प्री वॉक में शुरू हुआ, उक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता श्रद्धा जैन व लतीशा असरानी ने बताया की 2 दिवसीय इस प्रदर्शनी का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया।
आयोजनकर्ताओं ने बताया की प्रदर्शनी शनिवार दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई है जो रविवार शाम 9 बजे संपन्न होगी, इस दौरान राजधानीवासियों को कपड़े, ज्वैलरी, एसेसरीज,हैंडमेड प्रोडक्ट्स, फूड , फुटवियर, होम डेकोर, स्किन केयर,हर्बल प्रोडक्ट सहित अनेक वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध रही। आयोजनकर्ताओं ने बताया की पॉप अप बाजार के बैनर तले इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जहां छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा, निरंतर इस प्रकार के प्रयास किए जाते रहे है।
इस दौरान रामसागरपारा के अभिषेक अग्रवाल द्वारा गंगा हर्बल के नाम से शत प्रतिशत गारंटी सहित मनी बैक गारंटी के साथ शुगर, बीपी, थायराइड, जोड़ो का दर्द, लिको डर्मा (सफेद दाग),स्किन से संबंधित समस्याएं, केमिकल फ्री कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट भी राजधानीवासियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है।