छत्तीसगढ़

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने सिंधु डॉक्टर फोरम के सीनियर डॉक्टर्स का सम्मान किया

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने आज पूज्य सिंधी पंचायत भवन पुराना राजेंद्र नगर में सिंधु डॉक्टर फोरम के सीनियर डॉक्टर्स का सम्मान किया गया. सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया की आज तीस सीनियर डॉक्टर का सामान किया गया एवम तीन सौ जरूरत मंद को स्व कांता देवी जसवानी की स्मृति में कंबल वितरित की गई मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा की करोना के समय डॉक्टर की सेवा कोई भुलाया नही जा सकता पूरा समय डॉक्टरों ने मानवता का परिचय दिया।

डॉक्टर का पूरा जीवन सेवा के लिए बना है और लगातार बधाई देता हु सिंधी कॉन्सिल को जो लगातार एक के बाद एक मानवता की मिसाल पेश की है डॉ कल्पना सचदेव ने सिंधी कॉन्सिल के काम को सराहा डॉ अजीत शदाणी ने कहा मानव सेवा हमारा धर्म है और हम अपना पूरा जीवन सेवा में अर्पित कर दिए है डॉ एन डी गजवानी ने कहा सिंधु डॉक्टर फोरम लगभग बीस वर्षो से कार्य कर रही है वर्तमान में सिंधु डॉक्टर फोरम के अध्यक्ष डॉ अशोक सुंदरानी ने कहा बहुत अच्छा लगा आज सम्मानित होकर डॉ सुनील धर्मानी, डॉ कृष्णानी जी, डॉ राधा किशन रामचंदानी, स्व पी गोदेजा, स्व डॉ के जे लाल जी का परिवार, डॉ कविता मेघानी, डॉ श्याम नेभानी, डॉ गोपीचंद सचदेव, डॉ जीवत राम तुलसियानी, डॉ रामदेव मंधानी, डॉ एम आर लोहना, डॉ भीमनदास बजाज, डॉ सुनील रामनानी, डॉ ओ पी सुंदरानी, डॉ अमित लालवानी, डॉ नीलिमा आहूजा, डॉ सुरेश चिमनानी, डॉ सी पी आडवाणी, डॉ कल्पना सचदेव, डॉ अजीत शदाणी साथ में ललित जैसिंघ,मुकेश पंजवानी,राजीव जसवानी,मनीष तलरेजा,मोहन वल्यानी,रिंकू लखीसरनी,मनोहर चतवानी एवम अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button