छत्तीसगढ़

मॉर्निंग वॉक पर निकली 12वीं की छात्रा से गांव के दो युवकों ने की छेड़खानी, रिकार्डिंग बनाकर डराया, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बालोद/ गुरुर। गुरुर थाने के एक गांव में 12वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। गांव के ही 2 युवकों के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। युवक छात्रा को मॉर्निंग वॉक के दौरान रास्ता रोककर डरा धमका कर उसके साथ गलत करने की कोशिश कर रहे थे। उसे सवाल-जवाब कर उसे धमका रहे थे।
उनका रिकार्डिंग भी बना रहे थे। जिसे गांव के अन्य लोगों को दिखा सुनाकर उनकी बेइज्जती कर रहे थे। जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छात्रा की शिकायत अनुसार उनके साथ गांव के मनीष साहू एवं विष्णु साहू के द्वारा एक राय होकर मुझे नाबालिग जानते हुए बुरी नियत से इशारे कर एवं गाली दे कर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ जबरदस्ती कर सीने को दबाकर गंदी हरकत कर रहे थे। मैं रोज सुबह उठकर टहलने जाती हूँ और मनीष रोज सुबह पुल के पास बैठकर रोज मुझे गंदे नियत से घूरता है। गंदे इशारे करता है। इसी क्रम में विगत 1 अक्टूबर के सुबह मैं 4.30 बजे टहलने निकली। उस दिन मुझे अकेली देखकर मनीष ने विष्णु साहू को फोन करके बुलाया। मैं अपने एक दोस्त के साथ टहलते हुए सड़क किनारे गौठान के पास स्कूल की पढाई की बातें कर रहे थे। इतने में मनीष और विष्णु वहां पर आये और मेरे दोस्त को डांट फटकार कर, मारने की धमकी देकर भगा दिए और मुझे बहाने से भद्दा तरीके से पूछताछ करने लगे और डराकर मेरी बातों को रिकार्डिंग करने लगे। मुझे पकड़कर बगीचे के अंदर ले आए और जबरदस्ती मेरे साथ मेरे सीने में हाथ रखकर गंदी हरकत करने लगे। मैं मौका देखकर उसे धक्का देकर वहां से भागी और रोड में चल रहे लोगों को आवाज दी तब कही जाकर में बच पाई। नहीं तो आज मैं कहीं की लायक नहीं रहती। मनीष और विष्णु जो मेरा डराकर रिकार्डिंग किए थे इसे पूरे गांव में जगह जगह सुनाकर मेरी बेज्जति कर रहे हैं। जिसकी वजह से मैं न स्कूल जा पा रही हूँ न मैं घर से निकल पा रही हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button