छत्तीसगढ़

कुष्ठबस्ती गंगा नगर में 2.50करोड़ की लागत से बनेंगे नए मकान विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया भूमिपूजन

उत्तर विधानसभा के पंडरी अंतर्गत गंगा नगर कुष्ठ बस्ती जो की उत्तर विधानसभा विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के अग्रज एवम तत्कालीन रायपुर महापौर स्व. स. बलबीर सिंह जुनेजा ने बसाई थी जिसके बाद से आज तक विधायक जुनेजा जी के संरक्षण में बस्ती के देखभाल में कार्यरत है । तत्कालीन महापौर स्व. बलबीर सिंह जुनेजा ने 1993 के समय पक्का मकान लिप्रोसीयो के लिए बनवाया था जो की आज जर्जर हालत में है जिसे ध्यान में रखकर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने उत्तर विधानसभा भेट मुलाकात के दौरान अन्य मांगों के साथ बस्ती के जीर्णोद्धार कार्य की मांग की थी। जिस पर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने 2.50करोड़ की स्वीकृति दी जिसका श्री जुनेजा ने रहवासियों के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया इस परियोजना में चार अलग अलग ब्लॉक में 16 के क्रम में 64 घरों का निर्माण किया जाएगा श्री जुनेजा कुष्ठ बस्ती के रक्षक माने जाते है यहां तक कि अपना जन्मदिन भी बस्तीवासियों के साथ मानते है उन्होंने कहा की यह बस्ती मेरा अपना परिवार है शासन की हर सुविधा एवम इनके प्रति समाज में छुआ छूत की भावना को दूर करना एवम इनके इलाज की समस्त जिम्मेदारी मेरी है और आजीवन मैं इनकी सेवा में समर्पित रहकर समाज की सेवा करूंगा इस अवसर पर पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन,रमेश यादव,महेंद्र सेन,महादेव अग्रवाल,कुमारी चौहान,जयपाल बघेल, हेमी सतनामी, गोलू तिवारी,अनुराज ठाकुर,बहूरा गोड,दश्मत मलिक,भैरोनाथ राणा , शशि कला राणा, गुरो पटेल, दिनेश यादव बिसाहिन सतनामी,संतोषी मानिकपुरी एवम निगम जोन आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button