छत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज महानगर की युवक युवती परिचय सम्मलेन में शामिल हुए पूर्व मंत्री एवं पश्चिम विधायक राजेश राजेश मूणत

रायपुर। यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर का वार्षिक अधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मलेन राज मुख्यालय महादेवघाट रायपुरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वल, आराध्य देव भगवान श्री कृष्णा जी की चित्र का तिलक, चंदन पूजा आरति, एवं बालिकाओं के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस आयोजन को संचालित करने हेतु सर्वप्रथम ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन के माध्यम से विवाह योग्य युवक युवती का फॉर्म संकलन किया गया। जिसमें लगभग 130 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कर हिस्सा लिया । इसमें 11 विधवा विधुर परित्यगताओं भी ने अपना परिचय दिया। इसी कड़ी में प्रदेश के विभिनन अंचलों से आये ठेठवार समाज के लोंगों का परिवारिक मेल-मिलाप से वैवाहिक संबंध हेतु सारगर्भित चर्चा कर वैवहाहिक संबंध भी तय हुये । कार्यक्रम के दौरान
पूर्व मंत्री एवं पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत जी ने उपस्थिति माता बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे ऊपर मनुष्य जीवन है, एक दूसरे का काम आएं, भाईचारा बना रहे,छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते रहो इससे बड़ा कोई काम नहीं। हर समाज की तरक्की होना चाहिए उन्नति होना चाहिए, जिसके लिए शिक्षा की आवश्यकता है किंतु शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है, बेटी पढ़े लिखे आगे बढ़े, सरकार के योजनाओं का लाभ ले एक बेटी किसी परिवार में जाती है तो उस परिवार को मां के रूप में संवारती है। इसलिए बेटी और बहु में अंतर नहीं करना चाहिए। आप सभी भगवान कृष्ण के अनुयायी है, आप कुछ मांग करें उसके पहले मै समाज को 15 लाख देने का घोषणा करता हूं।
यादव ठेठवार महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री गुलेंद्र यादव ने कहा कि समाज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है राजनिति से लेकर सभी क्षेत्र में आगे आने के लिये हमें पहले से और अधिकत ताकत दिखानें की जरूरत है। यादव समाज नें पूरी ताकत के साथ गौ हत्या करने वाले के उपर कडी से कडी कार्यवाही करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर राज आध्यक्ष श्री संतोष यदु ने किया, अतिथि प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जोन अठंध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
समाज के लिये भूमि दान करना विशाल हृदयता की बात है। यादव ठेठवार समाज के विकास उत्थान, एवं समाजिक क्रियाओं को कुशलता से संचालन हेतु श्री चुन्नी लाल यादव जी निवासी रायपुरा ने अपनी रायपुरा की भूमि को दान किया है। मौके के कीमती भूमि को दान करना बहुत बडी बात है इस अवसर पर समाज के व्यक्त्यिों द्वारा दानदाता का चरण धोकर, फुलमाला पहनाकर, एवं श्री कृष्णा की प्रतिमा भेंट कर आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में समाज के प्रतिभावान युवाओं जिन्होनें समाज को गौरन्वित किया डॉ राकेश यदु डॉ विजय लक्ष्मी यादव, डॉ वंश यादव , मुकेश यदु, डॉं संगीता यदु कार्यपालन अभियंता विधुत मंडल श्री आशिष यदु का सम्मान विधायक श्री राजेश मुणत जी द्वारा किया गया। वार्षिक अधिवेशन के सन्दर्भ में श्री शशीकांत यदु कार्यक्रम संयोजक एवं उपाध्यक्ष महानगर के द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन दिया गया सचिव डॉ इन्द्रदेव यदु द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अन्य राजपार से आये हुए समाज प्रमुखों का रायपुर महानगर के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम की सफलता हेतू रायपुर महानगर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रूपेश यादव एवं महीला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अंजनी यदु की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री मनीष यदु एवं श्री रवि संतु द्वारा किया गया। अंत में प्रतिभागियों एवं उपस्थित समाज जनों का आभार रायपुर महानगर अध्यक्ष श्री हरी राम यदु द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button